दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर की जांच कोर्ट की निगरानी में सीबीआई द्वारा कराए जाने पर सुनवाई की जाने वाली थी। मगर इस मामले में कोई वकील उपस्थित नहीं हुआ जिसकी वजह से कोर्ट ने इस सुनवाई को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया। प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की पीठ के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सुनवाई की जाने वाली थी मगर फिलहाल यह स्थगित हो गयी है।
न्यायमूर्ति की पीठ ने इस सुनवाई के दौरान सवाल किया कि क्या इस मामले में कोई नहीं आएगा? पिछली सुनवाई में भी कोई उपस्थित नहीं हुआ था, इस बार भी कोई नहीं आया? ऐसी परिस्थिति में अब हमें क्या करना चाहिए? पीठ ने आगे कहा कि हम पिछली बार भी कह चुके हैं कि इस पूरे मामले में हम पहले भी कह चुके हैं कि आपको मुम्बई हाईकोर्ट जाना चाहिए।’ गौरतलब है कि यह पुनीत ढांढा नाम के शख्स की जनहित याचिका पर सुनवाई की जा रही थी जिसमें न्यायमूर्ति की पीठ ने फिलहाल इस सुनवाई को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है।
जो जनहित याचिका कोर्ट में दी गयी है इसमें यह अनुरोध किया गया है कि दिशा सालियान मामले में की गई जांच मुम्बई पुलिस के अधिकारी कोर्ट में पेश करें। वकील पुनीत ढांढा ने जो जनहीत याचिका कोर्ट में पेश की है उसमें यह भी दावा किया गया है कि दिशा और सुशांत का मामला आपस में जुड़ा हुआ है।
याचिका में कहा गया है कि सुशांत के गुज़र जाने के बाद दिशा और सुशांत के मामलों के बीच कई तरह की कहानियां इन दिनों मीडिया में चल रही है। इस याचिका के अनुसार दोनों के साथ यह दुखद घटना तब घटित हुई जब यह दोनों अपने अपने क्षेत्रों में बुलंदियां हासिल कर रहे थे। इस याचिका में अधिवक्ता पुनीत द्वारा कहा गया है कि अगर हाई कोर्ट मुंबई पुलिस की जांच रिपोर्ट के परीक्षण के बाद उससे संतुष्ट नहीं होती है तो इस मामले को सीबीआई को हस्तांतरित कर देना चाहिए।
