सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को फिल्म निर्माता दिनेश विजान के ऑफिस और घर की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलाशी ली।
बता दें कि दिनेश ने 2017 में अभिनेता सुशांत और अभिनेत्री कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘राब्ता’ का निर्माण किया था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फ़िल्म निर्माता द्वारा सुशांत सिंह राजपूत को जो पैसों का भुगतान किया गया है उसमें कुछ झोल है, इसके साथ ही कुछ संदिग्ध लेन देन होने की भी संभावनाएं हैं।
मीडिया ने जब पूरे मामले में जब दिनेश से अपना पक्ष रखने के लिए फोन किया तो वो फोन पर उपलब्ध नहीं थे वहीं उनकी पीआर एजेंसी ने कहा कि वे फिलहाल इस मामले में कोई बयान जारी नहीं करना चाहते। गौरतलब है कि ईडी ने पहले मामले में फ़िल्म निर्माता का बयान दर्ज किया था। दस्तावेजों की जांच के दौरान, ईडी अधिकारियों ने दिवंगत अभिनेता को भुगतान किए गए पैसों और पास बुक में उल्लिखित राशि में एक बेमेल पाया।
परिवर्तन निदेशालय ने अभिनेता के पिता द्वारा बिहार में दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।
