दिवंगत अभिनेता सुशांत ने इस दुनिया से जाने के पहले कुछ इच्छाओं को अपनी डायरी में लिखा था। अब उन इच्छाओं का पूरा करने का बीड़ा उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उठाया है। यही नहीं उन्होंने सुशांत के चाहने वालों से भी उनके चहेते अभिनेता के सपनों को पूरा करने की बात कही है।
गौरतलब है कि सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए श्वेता सिंह कीर्ति लगातार मुहिम चला रही है, और वो इसके लिए सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं। वे प्रतिदिन सुशांत से जुड़े फोटो वीडियो उनके चाहने वालों के बीच शेयर करती रहती हैं। साथ ही दिवंगत अभिनेता की अधूरी इच्छाओं को पूरा करने का काम भी करती है। यह वह इच्छाएं हैं जो वो डायरी में कैद कर गए हैं।
इससे पहले जहां बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत के चाहने वालों से अभिनेता के नाम पर पेड़ लगाने की अपील की थी, वहीं अब उन्होंने दिवंगत अभिनेता की इच्छाओं को पुरा करने के लिए भूखों को खाना देने की अपील की है। उन्होंने इसके लिए FeedFood4SSROct नाम से ट्विटर पर एक अभियान भी चलाया है, जिसमें उन्होंने सुशांत के फैन्स को भी इस अभियान में सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया है।
सुशांत की बहन ने अभिनेता की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि, ‘जब आप भूखे को खाना खिलाते हैं, तो बहुत सारे अच्छे काम सामने आते हैं। जब आप इस पर होते हैं, तो आपके दिल में # Justice4SSR का इरादा होता है। चलो # Feedoodood4SSROct। समर्थन दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है।”
बता दें अभी अभिनेता के मामले की जांच सीबीआई कर रहा है, हालांकि अभी तक इस पूरे मामले में कोई अहम सबूत जांच एजेंसी को नहीं लगे हैं।
